आज ईमान मेरा थोड़ा खराब है...
आँखों में है वो....और मौसम बेईमान है....
जीना तो हमे भी बिंदास आता है,
लेकिन ज़िंदगी आजकल कुछ नाराज़ है हमसे
तजुर्बा एक ऐसी चीज है जिसे आप बिना कुछ किये नहीं पा सकते.
निकाल के जिस्म से जो जान देता है..
बड़ा ही मजबूत है वो बाबुल...
जो कन्यादान देता है..!!
बारिश में रख दूं इस जिदंगी के पन्नों को, ताकि धुल जाए गंदगी
मत देख कोई शक्स गुन्हेगार कितना है
ये देख कि तेरे साथ वफादार कितना है
ये मत सोच उसे कुछ लोगो से नफरत है
ये देख उसे तुझ से प्यार कितना है
वो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गयी;
हमने उनकी याद में इतने ख़त लिखे कि;
वह 'रद्दी' बेचकर ही अमीर हो गयी.
"खूबसूरती"
से धोका न खाइये जनाब.........
तलवार
कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो.........©
मांगती तो........ खून ही हे".....
हर नई चीज अच्छी होती है....! लेकिन...
दोस्त पुराने ही अच्छे होते है..!!
मूर्ति बेचने वाले गरीब कलाकार के लिए,
किसी ने क्या खूब लिखा है....
गरीबो के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
इसिलिये भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में.....
कदर कर लो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत रखते है..!!
वर्ना दूनिया मे खयाल रखने वाले कम ⬇
और तकलीsफ देने वाले ज्यादा ⬆ मिलते है..!!
अजीब दस्तूर है ज़माने का...
अच्छी यादें पेनड्राइव में.और...
बुरी यादें दिल में रखते हैं...।।
Har gum ko pala nai jata,
Kanch ki chizo ko uchala nai jata,
Kuch karna hi to mehnat karo yaro,
Har baat ko “All is WELL” bolke tala nahi jata!
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे;
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं
जब से परीक्षा वाली जिंदगी पूरी हुई है,
तब से जिंदगी की परीक्षा शुरु हो गई है !!
हम तो तेरी आँखों में संवरते हैं, वहीँ संवरेंगे,
हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं..
ना करो हमसे इतनी दोस्ती की दिल ही हमसे पूछे तेरी धड़कन कहा है🌹🌹🌹
चलो बेंच आते हैं चीजे पुरानी...
हमारी मुहब्बत.. हमारी कहानी..🎭