Dosti sachi ho to waqt ruk jata hai,
Aasman lakh ucha ho magar jhuk jata hai.
Dosti mein duniya lakh baney rukavat,
Agar dosti sach ho toh khuda bhi jhuk jata hai.
समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितने फसाद होते,
हकीक़त हो जाते ख्वाब सारे तो सोचो कितने फसाद होते
किसी के दिल में क्या छुपा है बस ये खुदा ही जानता है ,
दिल अगर बे नक़ाब होते तो सोचो कितने फसाद होते
थी ख़ामोशी फितरत हमारी तभी तो बरसों निभा गई ,
अगर हमारे मुंह में भी जवाब होते तो सोचो कितने फसाद होते
हम अच्छे थे पर लोगों की नज़र मे सदा रहे बुरे ,
कहीं हम सच में खराब होते तो सोचो कितने फसाद होते ||l
यूँ ही रखते रहे बचपन से दिल साफ़ हम अपना
पता नहीं था कि कीमत तो चेहरों की होती है दिल की नहीं.....👏👏👏👏👏
Zindagi mai ek dusre ke jaisa hona zaruri nai hota .............
ek dusre ke liye hona zaruri hai 👫❤
कहा मिलता हे कभी कोई,समझने वाला......
जो भी मिलता हे समझा,के चला जाता है😃😐
मिलने को तो दुनिया मे कई 😒चेहरे😒 मिले '; ';
पर तुम सी ❤मोहब्बत❤ हम खुद से भी न कर पाये ';.
मैं बोता रहा बन्जर ज़मीन पर इश्क के बीज,
और तेरा हर वादा सरकार का मुआवजा निकला !!
: जिन्दगी चार दिन की है हसी खुशी बिता लो
पता नही अल्लाह का नेक बन्दा कब बम फोड़ दे और तुम दुनिया से रुखसत हो जाओ 😛😛😝😝😝😜😄
करीब आने की ख्वाहिशें तो बहुत थी मगर,
करीब आकर पता चला की मोहब्ब्त तो फासलों में है !!
एक "वफ़ा" को पाने की कोशिश में, ज़ख़्मी होती हैं,
वफ़ाएं कितनी, कितना मासूम सा लगता है लफ्ज़ "मोहब्बत",
और इस "लफ्ज़" से मिलती हैं "सज़ाएं" कितनी..!!
मुलाकातें नहीं मुमकिन मुझे अहसास है ... .लेकिन ,,
तुम्हें मैं याद करता हूँ बस इतना याद ऱखना
सोचता हूँ की आज कह दूँ , की तुमसे बेइन्तेहा मोहब्बत है मुझे....!
मगर कमबक्त जुबान, हर बार दिल का भरोसा तोड़ देती है...!!
हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें है,
कहीं बुझी राख भड़का दे तो कहीं जलते दिये बुझा दे !!
हाथ से नापता हूँ दर्द की गहराई को,
यह नया खेल मिला है मेरी तन्हाई को !!
में क्या लिखूं कि जो मेरा तुम्हारा रिश्ता है
वो आशिक़ी की ज़बां में कहीं भी दर्ज नहीं
लिखा गया है बहुत लुत्फ-ए-वस्ल-ओ-दर्द-ए-फ़िराक़
मगर ये कैफ़ीयत अपनी रक़म नहीं है
कहीं ये अपना इशक़ हम आग़ोश जिस में हिजर-ओ-विसाल ये अपना दर्द कि है कब से हमदम-ए-मह-ओ-साल इस इश्क़-ए-ख़ास को हर एक से छुपाए हुए “गुज़र गया है ज़माना गले लगाए हुए”
जिनकी शायरियो में होती है सिसकिया,
वो शायर नहीं किसी बेवफा के दीवाने होते है !!
पतझड़ दिया था वक़्त ने सौगात में मुझे,
मैंने वक़्त की जेब से सावन चुरा लिया !!
जब बिखरेगा इंतज़ार में ज़मीन पे तेरी आँख का आंसू,
तुझे एहसास तब होगा की मोहब्बत किसको कहते है !!
क्यूँ तुझको मनाने को तेरे पाँव पढूँ,
मुझे मोहब्बत है तुझसे, कोई मतलब तो नही !!
ख्वाब, ख्याल, मोहब्बत, हक़ीक़त,
गम और तन्हाई, ज़रा सी उम्र मेरी, किस-किस के साथ गुज़र गयी !!
वो मुझसे दूर रेहकर खुश हैं तो रेहने दो उसे....
मुझे चाहत से ज्यादा उसकी मुस्कुराहट पसंद हैैं....
तू वो लम्हा है मेरा.. जिसमे सारी सदिया कैद है मेरी...!!💕
पुछा उसने मुझे कितना प्यार करते है,
मैं चुप रहा यारो क्यूंकि मुझे तारो की गिनती नहीं आती !!
"यादों के सहारे दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नही बनती,
एक बार पुकारो तो एे दोस्तों,
क्यों की दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती.."💞⚡
┈┈┈┣┫┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈
┈┈╭╯╰╮┈┏━┓┈┏━┓┈┈
┈┈┃╭╮┃┈┣━┫┈┣━┫┈┈
┈┈┃┣┫┃┈╰┳╯┈╰┳╯┈┈
╲╲┃┗┛┃╲╲┃╲╲╲┃╲╲╲
╲╲╰━━╯╲╲┻╲╲╲┻╲╲╲
🍷जाम पे 🍷जाम पीने का क्या फ़ायदा?
शामको पी, सुबह उतर जाएगी. 🍷🍷🍷🍷
💦अरे दो बून्द दोस्ती के
पी ले ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी...💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘..😜😜😜😜😜😜😜😜😜😭😭😭😭😭😭😭🍺🍺🍻🍻🍻🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷
शेर की भुख ओर हमारा लुक दोनो ही जान लेवा हे ! —
रानी नहीं तो क्या हूआ..
यह ♛ बादशाह आज भी
लाखों♡ दिलों पर राज करता हैं.!!
20%_लोग_आग_से_जलते_है_और_बाकी_ 80%_
लोग मेरे_Style से जलते ह'.